देश की खबरें | नीतीश ने आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की समीक्षा के दौरान शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
पटना, 21 अगस्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की समीक्षा के दौरान शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
कुमार ने कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया।
यह भी पढ़े | वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण की निविदा रद्द की गई: रेलवे.
मुख्यमंत्री ने दियारा और टाल इलाके में भी ज्यादा से ज्यादा जांच कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर मशीनों की और उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करायें ताकि जांच की संख्या में वृद्धि हो सके।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जांच होने से संक्रमितों की पहचान हो सकेगी, जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सकेगा और बाकी लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि मास्क के प्रयोग के लिए सभी को प्रेरित करें और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी लोगों को बतायें।
कुमार ने कहा कि राज्य का जनसंख्या घनत्व ज्यादा है इसलिये कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सचेत रहना होगा।
समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सात अगस्त तक कोरोना के 8 लाख 70 हजार 852 नमूनों की जांच हुयी थी, जो आज की तिथि में बढकर 22 लाख 28 हजार 516 तक पहुंच गयी है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 प्रतिशत से बढकर 78.05 प्रतिशत हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत 74.30 प्रतिशत से लगभग 4 प्रतिशत अधिक है।
अमृत ने बताया कि पीएम केयर्स फंड के माध्यम से पटना जिला के बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल 23 अगस्त से शुरू हो जायेगा।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)