नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर जापान की वाहन कंपनी निसान की एक्स-ट्रेल समेत अपने वैश्विक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) को भारतीय बाजार में उतारने की योजना है।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी देश में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है।
कंपनी देश में एक्स-ट्रेल, ज्यूक और कश्काई जैसे मॉडलों को उतारना चाहती है। कंपनी वर्तमान में देश में मैग्नाइट और किक्स जैसे मॉडल बेचती है।
वाहन विनिर्माता ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय बाजार में एक्स-ट्रेल और कश्काई की संभावना का अध्ययन कर रही है।
भारतीय सड़कों की स्थिति में एक्स-ट्रेल और कश्काई के लिए परीक्षण पहले ही शुरू हो चुका है।
निसान इंडिया के अध्यक्ष फ्रैंक टोरेस ने यहां कहा, ''भारतीय बाजार में असीम संभावनाएं हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप सर्वोत्तम वाहन पेश करें।''
उन्होंने कहा कि भारत में मैग्नाइट की सफलता के बाद अब कंपनी की एसयूवी पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने की योजना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)