ताजा खबरें | ‘निसार’ उपग्रह कक्षा में स्थापित : रास ने इसरो और नासा को दी बधाई

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किए जाने पर बृहस्पतिवार को राज्यसभा में दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों को बधाई दी गई।

नयी दिल्ली, 31 जुलाई भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किए जाने पर बृहस्पतिवार को राज्यसभा में दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों को बधाई दी गई।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने इसरो की इस उपलब्धि का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि कल आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट के माध्यम से नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया गया।

इस प्रक्षेपण को भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान की एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए हरिवंश ने कहा कि यह उपग्रह ‘माइक्रोवेव इमेजिंग’ तकनीक पर आधारित है और यह वैश्विक भू-परिवेशी तंत्र एवं समुद्री क्षेत्रों के अध्ययन में सहायक सिद्ध होगा।

हरिवंश ने इसरो के वैज्ञानिकों और इस परियोजना से संबद्ध सभी लोगों को अपनी ओर से, पूरे सदन की ओर से और देशवासियों की ओर से बधाई देते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है।

सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इस उपलब्धि की सराहना की।

इसरो और नासा के बीच साझेदारी के तहत बुधवार को जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित कर दिया गया। ‘निसार’ पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

सना खान ने अभिनय छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी; कहा- ‘पति मुफ्ती अनस का फैसला नहीं, यह मेरी अपनी पसंद थी’ (Watch Video)

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\