Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, आम से लदी लॉरी की मिनी ट्रक पर पलटने से 9 लोगों की मौत, 11 जख्मी

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में रेड्डीचेरुवु के निकट आमों से लदी एक लॉरी के एक मिनी ट्रक पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credits Twitter)

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में रेड्डीचेरुवु के निकट आमों से लदी एक लॉरी के एक मिनी ट्रक पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

आंध्र प्रदेश में  भीषण सड़क हादसा

पुलिस के अनुसार आम से लदी लॉरी में 20 से ज़्यादा लोग सवार थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात को घटी. अधिकारी ने बताया, "लॉरी का पिछला पहिया रेत में फंस गया और संतुलन बिगड़ने से वह एक मिनी ट्रक पर पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया. यह भी पढ़े: आंध्र प्रदेश भीषण सड़क हादसा, आम से भरा ट्रक पलटा, 9 मजदूरों की मौत, 10 घायल

हादसे पर नेताओं ने जताया दुख

हादसे पर परिवहन मंत्री मंदिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. वहीं जिले के प्रभारी मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सरकार से घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने और पीड़ित परिवारों की मदद करने का आग्रह किया है.

Share Now

\