देश की खबरें | नक्सलियों को विस्फोटक मुहैया कराने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

जगदलपुर, एक जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बास्तानार-काकलूर मार्ग पर कोसो उर्फ कोसा कवासी (32), रामेश्वर पुजारी (43) , अनंत राम जायसवाल (31), बालसिंह तामू (27), बबलू मरकाम (22), मंगलू राम (35), पश्चिम बंगाल के निवासी कृष्णा प्रसाद साव (51) और बस्तर जिले के ​निवासी उजोर बेड़ता (25) और मनीराम (30) को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादी अपने आपूर्ति नेटवर्क के माध्यम से कोड़ेनार क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ प्राप्त कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद बास्तानार-काकलूर मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस दल ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को संदेहास्पद सामान लेनदेन करते देखा और घेराबंदी कर नौ लोगों को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जब आरोपियों की तलाशी ली तब उनसे विस्फोटक सामग्री बूस्टर 83 एम.एम. नौ नग, कार्डेक्स वायर दो बंडल, डेटोनेटर 13 नग, सेफ्टी फ्यूज (हरा) 2.5 मीटर, सेफ्टी फ्यूज (लाल) एक मीटर और एक्सल वायर 31 नग डेटोनेटर लगे हपअ बरामद किए।

अधिकारियों ने बताया कि जब पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि बीजापुर में सक्रिय नक्सलियों को सुरक्षा बल के खिलाफ उपयोग करने के लिए विस्फोटक सामग्री की आवश्यकता थी।

इस दौरान बीजापुर के जांगला क्षेत्र में सक्रिय माओवादी सदस्यों का संपर्क उजोर बेड़ता और कृष्णा प्रसाद साव से हुआ। दोनों ने माओवादियों को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने का वादा किया। जब वह माओवादियों को विस्फोटक सामाग्री दे रहे थे, तब पुलिस दल ने उन्हें पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)