देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले, कुल संख्या 148
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में नौ और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 148 हो गई।
ईटानगर, 23 जून अरुणाचल प्रदेश में नौ और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 148 हो गई।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट से अधर में लटकी सरकारी कर्मचारियों की यह मांग, जल्द फैसले की उम्मीद नहीं.
राज्य की सर्विलांस अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 126 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 22 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से छह चांगलांग जिले के, दो लोंगडिंग के और एक लेपरदा का है।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में सभी मरीज अन्य राज्यों से लौटे थे।
जाम्पा ने कहा कि उक्त सभी मरीजों में लक्षण नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “अरुणाचल प्रदेश अभी भी ग्रीन जोन में है क्योंकि कोविड-19 के सभी मामले सरकारी पृथक-वास केंद्रों में आए हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)