देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 16,678 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,678 हो गई है।
ईटानगर, 25 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,678 हो गई है।
कोविड-19 से संबंधित मामलों के राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में ईस्ट सियांग से चार, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और तवांग से दो-दो मामले सामने आए। अपर सुबंसिरी जिले से संक्रमण का एक मामला सामने आया।
उन्होंने बताया कि तीन मरीजों को छोड़कर किसी में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 37 और लोग ठीक हुए जिससे संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 16,438 हो गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98.39 प्रतिशत है।
अरुणाचल प्रदेश में 184 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तब 56 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है।
कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाकों में सबसे अधिक 65 लोगों का उपचार चल रहा है। इसके बाद तवांग में 40, ईस्ट सियांग में 18 और वेस्ट कामेंग में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जाम्पा ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 635 नमूनों की जांच हुई और अब तक कुल 3,75,058 नमूनों की जांच हो चुकी है। संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है।
नाहरलगुन में तोमो रिबा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान (टीआरआईएचएमएस) में पुलिस उपाधीक्षक रिके कामसी और निर्जुली के थाना प्रभारी मिनली गेयी समेत नौ पुलिस कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)