देश की खबरें | हरियाणा में कोरोना वायरस से नौ और लोगों की मौत, 381 नये मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत हो गई और 381 नये मामले सामने आये हैं।
चंडीगढ़, 29 जून हरियाणा में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत हो गई और 381 नये मामले सामने आये हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में सोमवार को मृतकों की संख्या 232 पहुंच गई और संक्रमितों की संख्या 14,210 हो गई है।
यह भी पढ़े | चीन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन- यहां देखें पूरी लिस्ट.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य जल्द ही अपने सभी मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू करेगा।
विज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हरियाणा आईसीएमआर से मंजूरी के बाद अपने सभी मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू करेगा।’’
बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव राज्य में इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां छह लोगों की मौत हुई है, फरीदाबाद में दो लोगों और महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राज्य में अभी 4,476 मरीजों का इलाज चल रहा है और 9,502 को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
राज्य में सोमवार को स्वस्थ होने की दर 66.87 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)