जरुरी जानकारी | भारतीय मूल के निखिल राठी दोबारा ब्रिटिश वित्तीय प्राधिकरण के सीईओ नियुक्त

लंदन, 10 अप्रैल ब्रिटेन के वित्तीय आचरण प्राधिकरण (एफसीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निखिल राठी को वित्त मंत्री रेचल रीव्स ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पद पर नियुक्त किया।

एफसीए ब्रिटेन के वित्तीय बाजारों और 40,000 से अधिक वित्तीय सेवा फर्मों की नियामक संस्था है।

ब्रिटिश वित्त विभाग ने रीव्स के हवाले से जारी बयान में भारतीय मूल के राठी को एक बार फिर एफसीए की कमान सौंपे जाने की घोषणा की।

भारत के राजस्थान और मध्य प्रदेश से पैतृक संबंध रखने वाले 45 वर्षीय राठी वित्तीय विशेषज्ञ हैं। उन्हें पहली बार 2022 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एफसीए का सीईओ नियुक्त किया था।

रीव्स ने एफसीए में राठी के नेतृत्व को सरकार के सुधारवादी कदमों के लिए 'महत्वपूर्ण' बताते हुए कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि वह अगले पांच साल के लिए भी एफसीए का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।’’

ब्रिटेन की वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि एफसीए उसकी ‘परिवर्तन योजना’ को तेजी से लागू करने की दिशा में कदम उठाए।

राठी ने दोबारा एफसीए का सीईओ बनाए जाने पर कहा कि प्राधिकरण उपभोक्ताओं और अर्थव्यवस्था की भलाई के लिए एक निष्पक्ष और संपन्न वित्तीय सेवा क्षेत्र को सक्षम करने के लिए अहम काम करता है।

उन्होंने वृ्द्धि का समर्थन करने, परिचालन दक्षता बढ़ाने और बाजारों को खुला रखने के लिए किए गए अपने सुधारों पर गर्व व्यक्त किया।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)