देश की खबरें | एनआईए ने पाकिस्तान से मादक पदार्थ तस्करी मामले में नया आरोप पत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, 20 अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को बताया कि वर्ष 2018 में पाकिस्तान से 500 किलोग्राम हेराइन की तस्करी कर गुजरात तट पर लाने के मामले में उसने नौ आरोपियों के खिलाफ नया आरोप पत्र दाखिल किया है।

इस मामले में पूरक आरोप पत्र अहमदाबाद स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में सबसे पहले अगस्त 2018 में गुजरात पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन जुलाई 2020 में संघीय एजेंसी ने यह कहते हुए दोबारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले को अपने हाथ में लिया था कि मादक पदार्थ के जखीरे की तस्करी की ‘‘आपराधिक साजिश दुबई में रची गई थी।’’

एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान से मछली पकड़ने वाली नौका से 500 किलोग्राम मादक पदार्थ लाकर पाकिस्तानी नागरिकों ने गुजरात के कच्छ स्थित जखाऊ बंदरगाह से करीब सात-आठ मील की दूरी पर भारतीय जल सीमा में आपूर्ति की थी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि 1500 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की तस्करी पाकिस्तान से की गई थी ताकि भारत लाकर उसे पंजाब के अमृतसर भेजा जा सके और पाकिस्तानी नागरिक हाजी साहब उर्फ भाईजान के लिए धन एकत्रित किया जा सके एवं भारत की युवा आबादी के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाया जा सके।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोप पत्र में 18 भारतीय नागरिकों और एक अफगान को नामजद किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)