देश की खबरें | एनआईए ने जाली मुद्रा नोट मामले में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को एक व्यक्ति को जाली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआईसीएन) की तस्करी में उसकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 28 मार्च राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को एक व्यक्ति को जाली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआईसीएन) की तस्करी में उसकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले के जाकिर शेख के रूप में हुई है। वह जाली भारतीय मुद्रा नोटों के बांग्लादेशी आपूर्तिकर्ता मुंशी का सहयोगी है।

अधिकारी ने कहा कि शेख के परिसर में तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

यह मामला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की क्षेत्रीय इकाई द्वारा पिछले साल 8 जनवरी को गोलम मार्तुजा के कब्जे से 4,01,000 रुपये मूल्य के साथ जाली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) की बरामदगी से संबंधित है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल मार्च में आईपीसी की धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था और सिलीगुड़ी में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

जांच एजेंसी के अनुसार, शेख और अन्य आरोपी एक आतंकवादी गिरोह का हिस्सा हैं जिसमें तस्कर, कोरियर और एफआईसीएन के वितरक शामिल हैं। जांच एजेंसी के अनुसार इन लोगों ने भारत की मौद्रिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए अधिक कीमत वाले जाली भारतीय नोटों की तस्करी और प्रसार के लिए अज्ञात आरोपियों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी कई कोरियर के माध्यम से बांग्लादेश स्थित तस्करों से एफआईसीएन प्राप्त करते थे। अधिकारी ने कहा कि वे धन को प्रसारित करते थे और इससे होने वाली आय को विभिन्न कोरियर के माध्यम से बांग्लादेश स्थित तस्करों को पहुंचाते थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\