देश की खबरें | जीनोम अनुक्रमण की नई रिपोर्ट में कोविड के 81 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई : जैन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण की ताजा रिपोर्ट में 81 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है।
नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण की ताजा रिपोर्ट में 81 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है।
उन्होंने दिल्ली विधानसभा को बताया कि हाल में कोविड के 187 नमूनों की जांच में, 152 (81 प्रतिशत) नमूनों में ओमीक्रोन की और 8.5 प्रतिशत में डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘इस तरह, ओमीक्रोन स्वरूप अब फैल रहा है और अन्य स्वरूप की मौजूदगी बहुत कम है। ’’
इससे पहले, दिन में जैन ने संवाददाताओं से कहा था कि हाल में जांच किये गये कोविड के नमूनों में 84 प्रतिशत में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है।
मंत्री ने विधानसभा को बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित किसी भी मरीज को दिल्ली के अस्पतालों में अब तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।
उन्होंने कहा, ‘‘रविवार तक, दिल्ली में करीब 8,000 उपचाराधीन मरीज थे और अस्पतालों में कुल 9024 कोविड बिस्तरों में से केवल 3.4 प्रतिशत पर ही मरीज थे। दिल्ली में पिछली बार जब इतनी ही संख्या में उपचाराधीन मरीज थे, तब अस्पतालों में 1500 से 2000 मरीज थे। ’’
जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बार-बार केंद्र से अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाने का आग्रह किया है ताकि भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार को रोका जा सके, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि शहर में हालांकि दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि ज्यादातर लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के करीब 4000 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है। यह बुलेटिन रिपोर्ट सोमवार की शाम को जारी किया जाएगा।
जैन ने बताया कि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)