देश की खबरें | राजस्थान के नए मंत्रियों ने कहा: अच्छी सेवाओं के साथ नवाचार को गति देना प्राथमिकता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के नवनियुक्त मंत्रियों ने जनता से जुड़े बिजली, पानी, सड़क सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, परिवहन विभाग में अच्छी सेवाएं प्रदान करने एवं नवाचार को गति देने को अपनी प्राथमिकता बतायी है।

जयपुर, 22 नवंबर राजस्थान के नवनियुक्त मंत्रियों ने जनता से जुड़े बिजली, पानी, सड़क सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, परिवहन विभाग में अच्छी सेवाएं प्रदान करने एवं नवाचार को गति देने को अपनी प्राथमिकता बतायी है।

नवनियुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में लोगों को गांव स्तर पर चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और छोटों अस्पतालों, पीएचसी एवं सीएचसी को बेहतर बनाना, वहां पर चिकित्सकों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करना एवं वहां पर काम कर रहे लोगो को अच्छी सेवाएं प्रदान करना शमिल हैं।

ऊर्जा और जल संसाधन राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि बिजली और पानी आम आदमी से जुड़े विभाग हैं, मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुसार राजस्थान की हर घर तक सही बिजली पहुंचे, लोगों एवं किसानों को समय पर पूरी बिजली मिले-- इस दिशा में काम किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पानी सिंचाई और बहुत से जिलों में पीने के लिये काम में लिया जाता है तथा पानी का वितरण पानी की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है लेकिन किसानों को समय पर और पर्याप्त पानी मिले और अंतिम छोर पर बैठे हुए किसान को उसके हक का पूरा पानी मिले --इस सोच के साथ हम काम करेंगे।

खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा,‘‘ खाद्य की सुरक्षा बहुत बडी चीज है। भूख से बड़ा दर्द दुनिया में कोई नहीं है। मेरी तरफ, सरकार की तरफ, मेरे जरिये कोई लाभ लोगों तक पहुंच सकता है तो इससे बड़ा मौका मुझे नहीं मिल सकता है.. मेरी पूरी कोशिश करूंगा।’’

परिवहन मंत्री राज्य मंत्री बृजेन्द्र ओला ने कहा ,‘‘ हमारी कोशिश होगी कि परिवहन विभाग जनता को सुलभ और अच्छी सुविधाएं दे सके। विभाग ने जो नवाचार चालू किये हैं उनको और आगे बढायेंगे ।’’

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को अच्छा से अच्छा करने का उनका प्रयास रहेगा । उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान की भौगोलिक स्थिति के अनुसार राज्य में कुटीर उद्योग लगाने का प्रयास किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन के बाद नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन सोमवार को किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\