विदेश की खबरें | लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग की नयी घटना, 10,000 से अधिक ढांचे तबाह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अधिकारियों ने आग की नयी घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद अधिक से अधिक लोगों से निकासी के आदेशों का पालन करने की अपील की। आग की इस नयी घटना को ‘केनेथ फायर’ कहा जा रहा है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अधिकारियों ने आग की नयी घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद अधिक से अधिक लोगों से निकासी के आदेशों का पालन करने की अपील की। आग की इस नयी घटना को ‘केनेथ फायर’ कहा जा रहा है।

तेजी से फैलती ‘केनेथ फायर’ दोपहर बाद वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और ‘वेंचुरा काउंटी’ के निकट सैन फर्नांडो घाटी में शुरू हुई। इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास पांच जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें ‘पैलिसेड्स फायर’, ‘इटॉन फायर’, ‘लिडिया फायर’, ‘हर्स्ट फायर’ और ‘सनसेट फायर’ कहा जा रहा है। इससे क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिष्ठित इलाकों के चारों ओर आग की लपटों का एक घेरा बन गया है।

जंगल की आग में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि हवाओं के मंद पड़ने और राज्य के बाहर से आए दमकलकर्मियों की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है।

लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने कहा, ‘‘हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी।’’

उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराया जिसमें बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक हवाओं के तेज होने की बात कही गई थी।

लॉस एंजिलिस काउंटी के अधिकारियों ने मंगलवार रात को पासाडेना के पास शुरू हुई ‘ईटॉन फायर’ की घोषणा के बाद ये आदेश जारी किए हैं, जिसमें 5,000 से ज्यादा इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं। इनमें घर, अपार्टमेंट, इमारतें, व्यावसायिक भवन और वाहन शामिल हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स के पश्चिम में लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी सबसे बड़ी आग ने 5,300 से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है।

ईटॉन और पैलिसेड्स की आग में 10,000 से अधिक संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं।

केनेथ में आग ‘एल. कैमिनो रियल चार्टर हाई स्कूल’ से 3.2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर लगी है, जहां लोग पैलिसेड्स में लगी आग से बचने के लिए शरण लिए हुए हैं। आग लगने की दोनों घटनाओं की जगहें करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर हैं।

लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\