New ICC Chairman: संभावित उम्मीदवारों का नामांकन 18 अक्टूबर तक

तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) शशांक मनोहर की जगह चेयरमैन पद के संभावित नाम भेजने के लिए अपने निदेशक मंडल (बोर्ड आफ डायरेक्टर्स) को सोमवार को 18 अक्टूबर तक का समय दिया। इससे के साथ नामांकन प्रक्रिया को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया।

आईसीसी (Photo Credits: File Image)

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC) शशांक मनोहर (Shashank Manohar) की जगह चेयरमैन पद (Chairman Post) के संभावित नाम भेजने के लिए अपने निदेशक मंडल (बोर्ड आफ डायरेक्टर्स) को सोमवार को 18 अक्टूबर तक का समय दिया.  इससे के साथ नामांकन प्रक्रिया को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया. इस प्रक्रिया की निगरानी आईसीसी की आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा.

क्रिकेट की वैश्विक संस्था ने हालांकि कई उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया को लेकर रुख साफ नहीं किया. यही कारण है कि आईसीसी ने कहा है कि अगला चेयरमैन दिसंबर से ही पद संभाल पाएगा. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘प्रकिया शुरू हो चुकी है जिसकी निगरानी आईसीसी आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा और पहला चरण संभावित उम्मीदवारों का नामांकन है जो मौजूदा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स को 18 अक्टूबर 2020 तक करना है।यह भी पढ़े | RCB vs KKR, IPL 2020: आईपीएल में विराट कोहली-दिनेश कार्तिक की टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर.

आईसीसी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड आज पुष्टि करता है कि उसके अगले चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके दिसंबर की शुरुआत में संपन्न होने की उम्मीद है।’’

नामांकन की पक्रिया हालांकि पहले ही तरह रहेगी जिसमें बोर्ड आफ डायरेक्टर एक उम्मीदवार को नामांकित करता है और दूसरा निदेशक उसका अनुमोदन करता है. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘जैसा की आईसीसी संविधान में कहा गया है, पात्र होने के लिए, संभावित उम्मीदवार मौजूदा या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\