New Covid-19 Variant: फ्रांस में कोरोना के नए स्वरूप 'IHU' की पहचान की गई, यहां पढ़ें पूरी खबर

स्वास्थ्य विज्ञान के बारे में अप्रकाशित पांडुलिपियों को प्रकाशित करने वाली इंटरनेट साइट मेडआर्काइव पर 29 दिसंबर को पोस्ट किए गए अध्ययन से पता चला है कि आईएचयू में 46 म्यूटेशन और 37 विलोपन हैं, जिसके परिणामस्वरूप 30 अमीनो एसिड प्रतिस्थापन और 12 विलोपन होते हैं. अमीनो एसिड ऐसे अणु होते हैं, जो प्रोटीन बनाने के लिए गठबंधन करते हैं और दोनों जीवन के निर्माण खंड हैं.

प्रतिकत्मत्क तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

नई दिल्ली: जब दुनिया सार्स-कोव-2 (SARS-CoV-2) के अत्यधिक उत्परिवर्तित ओमीक्रॉन (Omicron) स्वरूप से जूझ रही है, वैज्ञानिकों (Scientists) ने दक्षिणी फ्रांस (Southern France) में कोविड-19 (COVID-19) के नये स्वरूप की पहचान की है. 'आईएचयू' (IHU) के रूप में नामित बी.1.640.2 संस्करण को ‘आईएचयू मेडिटेरेनी इंफेक्शन’ (IHU Mediterranean Infection) के शोधकर्ताओं ने कम से कम 12 मामलों में पाया है. इसे अफ्रीकी देश कैमरून (Cameroon) की यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि जहां तक संक्रमण और टीकों से सुरक्षा का संबंध है, तो इस बारे में अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी. New Covid-19 Variant: फ्रांस में मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ‘IHU’, जो है ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक

स्वास्थ्य विज्ञान के बारे में अप्रकाशित पांडुलिपियों को प्रकाशित करने वाली इंटरनेट साइट मेडआर्काइव पर 29 दिसंबर को पोस्ट किए गए अध्ययन से पता चला है कि आईएचयू में 46 म्यूटेशन और 37 विलोपन हैं, जिसके परिणामस्वरूप 30 अमीनो एसिड प्रतिस्थापन और 12 विलोपन होते हैं. अमीनो एसिड ऐसे अणु होते हैं, जो प्रोटीन बनाने के लिए गठबंधन करते हैं और दोनों जीवन के निर्माण खंड हैं.

वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले अधिकांश टीके सार्स-कोव-2 के स्पाइक प्रोटीन पर लक्षित होते हैं. ये वायरस कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमण के लिए इन्ही प्रोटीन को निशाना बनाते हैं. एन501वाई और ई484के म्यूटेशन पहले बीटा, गामा, थीटा और ओमीक्रोन स्वरूप में भी पाए गए थे.

अध्ययन के लेखकों ने कहा है, ‘‘यहां प्राप्त जीनोम के उत्परिवर्तन सेट और फाइलोजेनेटिक स्थिति हमारी पिछली परि के आधार पर आईएचयू नामक एक नए संस्करण की ओर इंगित करती है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\