पश्चिम बंगाल में 40 दिन बाद COVID-19 के नए मामले 10,000 से कम हुए

पश्चिम बंगाल में 40 दिनों के बाद कोविड-19 के नए मामले 10,000 से कम आए. राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 9,424 नए मामले आए. राज्य में 21 अप्रैल से हर दिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता, एक जून: पश्चिम बंगाल में 40 दिनों के बाद कोविड-19 के नए मामले 10,000 से कम आए. राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 9,424 नए मामले आए. राज्य में 21 अप्रैल से हर दिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, 137 और मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,678 हो गई.

राज्य में कुल मामले अब 13,85,801 हैं. सोमवार से अब तक 17,722 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं.

अब तक संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 12,91,510 हो गई है. वर्तमान में, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78,613 है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\