देश की खबरें | आंध्र प्रदेश, नगालैंड और जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती/कोहिमा/श्रीनगर, 10 जनवरी देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 289 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालिया बुलेटिन में बताया गया कि अब यहां 2,544 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 7,129 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है।

वहीं नगालैंड में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,978 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने बताया कि दीमापुर, कोहिमा और मोकोचुंग जिलों से मामले सामने आए हैं। राज्य में 115 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 11,639 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 85 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,538 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,910 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग में 56 मामले सामने आए हैं और कश्मीर संभाग में 57 मामले सामने आए। यहां अब 2,011 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,18,617 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कश्मीर संभाग में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)