जरुरी जानकारी | नेस्ले की जुलाई-सितंबर तिमाही में वृद्धि दर एकल अंक में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. खाद्य एवं पेय कंपनी नेस्ले ने जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय बाजार में पांच प्रतिशत के आसपास की वृद्धि दर्ज की। खास कर लोकप्रिय ब्रांड मैगी, नेस्कैफे और किटकैट कारोबार से कंपनी की वृद्धि हुईहै।

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर खाद्य एवं पेय कंपनी नेस्ले ने जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय बाजार में पांच प्रतिशत के आसपास की वृद्धि दर्ज की। खास कर लोकप्रिय ब्रांड मैगी, नेस्कैफे और किटकैट कारोबार से कंपनी की वृद्धि हुईहै।

नेस्ले ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कुल मिलाकर, दक्षिण एशियाई बाजार ने अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है।’

यह भी पढ़े | How To Cast Vote Using EVM-VVPAT: ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन से अपना वोट कैसे डालें?.

नेस्ले ने वर्ष 2020 की बिक्री रिपोर्ट में कहा, ‘‘भारत ने मैगी, नेस्कैफे और किटकैट में अच्छी गति के साथ मध्य एक अंक (लगभग पांच प्रतिशत) के आसपास की वृद्धि दर्ज की है।’’

वर्ष 2019 में नेस्ले के वैश्विक राजस्व में योगदान के मामले में भारतीय बाजार 13 वें स्थान पर था।

यह भी पढ़े | देश की खबरें | नोएडा में दुकानदार की गोली मार कर हत्या.

नेस्ले के दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजार में भी पांच प्रतियात के आसपास की वृद्धि हुई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘फिलीपींस में बिक्री दोहरे अंकों में बढ़ी है, जहां उपभोक्ताओं में बीयर ब्रांड, मिलो और मैग्पा के लिए मांग में वृद्धि के हुई। इंडोनेशिया में पांच से अधिक प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसका नेतृत्व बीयर ब्रांड, डेंको और मिलो ने किया।’’

नेस्ले इंडिया जुलाई-सितंबर तिमाही के परिणाम 23 अक्टूबरको घोषित करने वाली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\