कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों को देखते हुए नेपाल जांच का दायरा बढ़ाएगा: प्रधानमंत्री ओली

काठमांडू, 25 मई नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सोमवार को कहा कि सरकार कोविड-19 की जांच का दायरा बढ़ाएगी और देश की कम से कम दो फीसदी जनता की जांच की जाएगी क्योंकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

नेपाल में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 79 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 682 हो गई है।

वायरस के प्रसार को रोकने के लिये नेपाल ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को दो जून तक बढ़ा दिया है। नेपाल उन राष्ट्रों में शामिल है जहां वायरस संक्रमण के मामले बेहद कम हैं और अब तक सिर्फ चार जानें गई हैं।

राष्ट्र के नाम टेलीविजन पर प्रसारित अपने संदेश में प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि यह सरकार वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिये अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, “अभी हम देश में 20 प्रयोगशालाओं में संक्रमण की जांच कर रहे हैं यद्यपि शुरू में हमारे पास जांच के लिये सिर्फ एक प्रयोगशाला थी।”

ओली ने कहा कि सरकार जांच का दायरा बढ़ाएगी और देश की तीन करोड़ आबादी में से कम से कम दो प्रतिशत का परीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार पृथक-वास केंद्रों को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और इसके लिये होटलों, सार्वजनिक संरचनाओं का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अब तक नहीं किया जा रहा था।

ओली ने कहा, “कोविड-19 से मुकाबले में नेपाल की स्थिति संतोषजनक है।” उन्होंने कहा कि सरकार विदेशों में स्थित नेपाली नागरिकों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और उनकी वतन वापसी की योजना बनाई जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)