विदेश की खबरें | नेपाल में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 90 नए मामले, आंकड़े 750 के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

काठमांडू, 26 मई नेपाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 90 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 772 हो गयी। यह संख्या किसी एक दिन में सबसे अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | शिकागो में मेमोरियल डे वीकेंड के दौरान हुई गोलीबारी में 10 की मौत, 32 लोग हुए घायल.

नेपाल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक बढ़ा दिया है। नेपाल उन देशों में से है जहां कोराना वायरस के मामले सबसे कम आए हैं।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को संक्रमण के 90 नए मामलों में केवल दो महिलाएं हैं जबकि अन्य सभी पुरुष हैं। सभी मरीजों की उम्र दो वर्ष से 55 वर्ष के बीच है।

यह भी पढ़े | इजराइल में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान रवाना.

अब तक कुल 155 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 613 लोगों का इलाज चल रहा है।

नेपाल में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था, जो दो जून तक प्रभावी रहेगा।

नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक के लिए रद्द कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\