देश की खबरें | केरल में एक करोड़ से ज्यादा रुपये और सोने के 267 गिन्नियों की चोरी के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के कन्नूर जिले में पुलिस ने दो सप्ताह पहले एक व्यापारी के घर से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और 1.52 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की 267 गिन्नियां चोरी होने के मामले में सोमवार को उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

कन्नूर (केरल), दो दिसंबर केरल के कन्नूर जिले में पुलिस ने दो सप्ताह पहले एक व्यापारी के घर से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और 1.52 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की 267 गिन्नियां चोरी होने के मामले में सोमवार को उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए गठित किये गये जांच दल ने शनिवार को आरोपी लिजेश (45) को हिरासत में ले लिया।

उसने बताया कि रविवार शाम पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लेने पर सोमवार को लिजेश की गिरफ्तारी दर्ज की गयी।

कन्नूर के पुलिस आयुक्त अजित कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले के वलपट्टनम में बतौर ‘वेल्डर’ काम करने वाले लिजेश ने खिड़की तोड़कर घर में चोरी की।

उन्होंने बताया कि चोरी की गई 1.21 करोड़ रुपये नकद और सोने की गिन्नियां लिजेश के घर में एक पलंग के नीचे से बरामद किये गये।

सोमवार के बाजार भाव के अनुसार सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि ये गिन्नियां करीब 1.52 करोड़ रुपये के हैं।

पुलिस ने बताया कि अपने घर में लिजेश ने पलंग में गोपनीय खाना बना रखा है जहां उसने चुराये गये सोने के सिक्के एवं नकदी छिपा रखी थी।

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और ‘फिंगरप्रिंट’ साक्ष्य के आधार पर सफलता मिली।

पुलिस का कहना है कि 20 नवंबर को लिजेश ने महज 40 मिनट में यह चोरी की।

पुलिस के अनुसार सीसीटीवी में आरोपी को चोरी के अगले दिन उसी घर में वापस आते हुए देखा गया और इससे चोरी के इस प्रकरण में किसी परिचित व्यक्ति के शामिल होने का संदेह पैदा हुआ।

पुलिस के मुताबिक लिजेश ने अपनी चोरी को रिकार्ड होने से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का रुख दूसरी तरफ कर दिया लेकिन उसके बाद भी मकान के अंदर उस कमरे की स्पष्ट तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई एवं उसकी गिरफ्तारी की गयी।

पुलिस का कहना है कि लिजेश ने चोरी के दौरान जिस एक औजार का उपयोग किया वह वहीं भूल आया। वह 21 नवंबर को वह औजार लाने गया था लेकिन वह नाकाम रहा जैसा कि उसने पूछताछ के दौरान उसने कबूला। बाद में जांच के दौरान यह औजार पुलिस को मिला।

सोमवार शाम में उसे न्यायिक हिरासत के वास्ते यहां एक अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि विस्तृत जांच के सिलसिले में उसकी (पुलिस) हिरासत बाद में मांगी जाएगी।

चावल व्यापारी अशरफ और उनका परिवार 19 नवंबर को मदुरै में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था और 24 नवंबर को घर लौटने के बाद उन्हें घटना के बारे में पता लगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\