देश की खबरें | नीट प्रश्नपत्र लीक : पटना की अदालत ने मुख्य आरोपी को 14 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पटना की एक विशेष अदालत ने ‘नीट-यूजी’ प्रश्नपत्र लीक मामले में बुधवार को एक मुख्य आरोपी को 14 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 17 जुलाई पटना की एक विशेष अदालत ने ‘नीट-यूजी’ प्रश्नपत्र लीक मामले में बुधवार को एक मुख्य आरोपी को 14 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आरोपी ने झारखंड के हजारीबाग में, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक बक्सा से परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित तौर पर चुराया था।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पंकज कुमार उर्फ आदित्य को 30 जुलाई तक हिरासत में रखने के दौरान, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उसकी कथित भूमिका, गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ उसके संबंधों, प्राप्त भुगतान और प्रश्नपत्र चोरी की पूरी प्रक्रिया में शामिल उसके स्थानीय संपर्कों के बारे में पूछताछ किये जाने की संभावना है।
अदालत ने कुमार के कथित सहयोगी राजू सिंह को मंगलवार को 10 दिन (25 जुलाई तक) के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा है।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जमशेदपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर कुमार को हजारीबाग में एनटीए के बक्से से ‘नीट-यूजी’ (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) का प्रश्नपत्र चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि बोकारो निवासी कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने सिंह को भी हजारीबाग से गिरफ्तार किया है। उसपर कुमार को प्रश्नपत्र चुराने में मदद करने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि सिंह को विस्तृत पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने मामले के सिलसिले में हजारीबाग में राज गेस्ट हाउस को ‘‘अस्थायी रूप से सील’’ कर दिया है।
सीबीआई ने हजारीबाग से, पत्रकार जमालुद्दीन अंसारी, ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक और उप प्राचार्य इम्तियाज आलम को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि हक और आलम को जिले में एनटीए ने समन्वयक नियुक्त किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)