देश की खबरें | जल जीवन मिशन के तहत सात माह में लगभग 84.83 लाख ग्रामीण घरों को नल से कनेक्शन मिला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 महामारी के बीच अनलॉक-1 की घोषणा के बाद जल जीवन मिशन के तहत लगभग 45 लाख नल के कनेक्शन लगाए गए हैं। जल शक्ति मंत्रालय ने यह जानकारी दी ।

नयी दिल्ली, 17 जुलाई कोविड-19 महामारी के बीच अनलॉक-1 की घोषणा के बाद जल जीवन मिशन के तहत लगभग 45 लाख नल के कनेक्शन लगाए गए हैं। जल शक्ति मंत्रालय ने यह जानकारी दी ।

जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, जल जीवन मिशन की शुरूआत अगस्त 2019 में हुई थी और 2019-20 के सात माह में लगभग 84.83 लाख ग्रामीण घरों को नल से कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1733 नए मामले सामने आए, अबतक राज्य में 1084 लोगों की हुई मौत.

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बीच अनलॉक-1 के बाद वर्ष 2020-21 में लगभग 45 लाख नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस प्रकार रोजाना लगभग 1 लाख घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।

गौरतलब है कि कोविड-19 के महामारी के बीच लॉकडाउन में ढील देने के लिये अनलॉक-1 की घोषणा एक जून को हुई थी ।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के लिए काल बने सुरक्षाबल, मुठभेड़ में IED एक्सपर्ट वलीद समेत 3 आतंकी ढेर.

मंत्रालय ने बताया कि मिशन की शुरुआत के बाद राज्यों से बुनियादी आंकड़ों को पुनः सत्यापित करने का अनुरोध किया गया था, जिसके तहत पता चला कि देश के 19.04 करोड़ ग्रामीण घरों में 3.23 करोड़ घरों को पहले ही नल के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। शेष 15.81 करोड़ घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने हैं। इसका मतलब है कि हर साल 3.2 करोड़ घरों को कवर किया जाना है, जिसके लिए दैनिक आधार पर 88,000 नल कनेक्शन उपलब्ध कराने होंगे।

जल शक्ति मंत्रालय ने कहा कि 2020-21 में, जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए कुल 23,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वर्तमान में मिशन के कार्यान्वयन के लिए राज्यों एवं संघ शासित राज्‍योंको 8,000 करोड़ रुपये का केन्द्रीय कोष उपलब्ध है। इसके अलावा 2020-21 में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग के अनुदान का 50 प्रतिशत जल आपूर्ति और स्वच्छता के लिए निर्धारित किया गया है, जो 30,375 करोड़ रुपये के बराबर है। इस धनराशि का 50 प्रतिशत हिस्सा 15 जुलाई, 2020 को जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि जल शक्ति मंत्रालय 2024 तक देश में हर ग्रामीण घर को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता वाला पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्यों के साथ भागीदारी में जल जीवन मिशन (जेजेएम) को लागू कर रहा है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2019 को इस मिशन की घोषणा की थी ।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\