नाइजीरिया में जेलों पर हमले के बाद करीब 2000 कैदी फरार, पुलिस महानिरीक्षक ने सुरक्षा को मजबूत करने का दिया आदेश

नाइजीरिया में जेलों पर हमले के बाद करीब 2000 कैदी भाग गए. दंगा रोधी विभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने नाइजीरिया की जेलों के आसपास सुरक्षा को मजबूत करने का आदेश दिया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि लोगों की जिंदगी और संपत्ति को और नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए बल अब कानून की पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा.

जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नाइजीरिया, 21 अक्टूबर: नाइजीरिया में जेलों पर हमले के बाद करीब 2000 कैदी भाग गए. दंगा रोधी विभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने नाइजीरिया (Nigeria) की जेलों के आसपास सुरक्षा को मजबूत करने का आदेश दिया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि लोगों की जिंदगी और संपत्ति को और नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए बल अब कानून की पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा.

लागोस (Lagos) के राज्य के गवर्नर बाबाजीडे सानवो-ओल्यू (Babajide Sanvo-Olyu) ने ट्विटर (twitter) पर कहा कि पुलिस की बर्बरता के खिलाफ यह प्रदर्शन हमारे समाज की सलामती के लिए खतरा बनते जा रहे हैं.

यह भी पढ़े: Viral Video: सोशल मीडिया पर डांस के दौरान नाइजीरियाई महिला का स्तन पेट तक झूलता हुआ दिया दिखाई, देखें वायरल वीडियो.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद मंगा (Home Ministry Spokesperson Mohammad Manga) ने मंगलवार को बताया कि हथियारों से लैस भीड़ ने दो जेलों पर हमला कर दिया. इसके बाद से 1993 कैदी गायब हैं. यह पता नहीं है कि हमले से पहले जेल में कुल कितने कैदी थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\