देश की खबरें | एनडीएमसी ने प्रदूषण से निपटने के लिए ‘एंटी-स्मॉग गन’ तैनाती समेत अन्य उपाय किये

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में मौसम के करवट लेने के बीच एनडीएमसी ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के तहत ‘मैकेनिकल रोड स्वीपर’ (सड़क सफाई मशीन) तैनात की हैं साथ ही आठ ‘एंटी-स्मॉग गन’ की मदद ली जा रही है।

‘एंटी-स्मॉग गन’, एक ऐसा उपकरण है जो सड़क या प्रदूषण वाले स्थान पर पानी की महीन बूंदों का छिड़काव करता है ताकि धूल और प्रदूषण के कण बैठ जाएं।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शनिवार को 2023-24 के लिए ‘‘वायु प्रदूषण नियंत्रण’’ उपायों की घोषणा की।

त्योहारी सीजन से पहले उपाध्याय ने कहा, ‘‘हम पर्यावरण सरंक्षण को प्राथमिकता देने की तत्काल आवश्यकता को समझते हैं क्योंकि वायु प्रदूषण के कारण श्वसन रोग, हृदय रोग और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।’’

एनडीएमसी ने ‘जीपीएस ट्रैकिंग और वेट स्वीपिंग’ के साथ दो पाली में काम करने वाले सात ‘मैकेनिकल रोड स्वीपर’ तैनात किए हैं।

उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कों को रोजाना या वैकल्पिक दिनों में मशीन की मदद से साफ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने धूल शमन उपायों को लागू करने के वास्ते निर्माण स्थलों का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक अप्रैल से 27 अक्टूबर तक 12.50 लाख रुपये के चालान जारी किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)