नासिक, एक अगस्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का युवा मोर्चा ''मुंबई-विरोधी टिप्पणियों'' के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को 6,000 पत्र भेजेगा।
इस पत्र में ''महाराष्ट्र के प्रति घृणा की बीमारी'' से राज्यपाल के उबरने की कामना की जाएगी।
पत्र में लिखा होगा, ''आप बार-बार महाराष्ट्र और इसकी महान जनता का अपमान करते रहते हैं। हम, महाराष्ट्र के युवाओं के रूप में, आपसे पूछते हैं कि आप महाराष्ट्र के कल्याण के लिए राज्य के राज्यपाल हैं या नफरत के लिए। आपने संवैधानिक पद पर काबिज होते समय जो शपथ ली थी, उसका आप ईमानदारी से पालन करते हैं या नहीं। आशा है कि आप महाराष्ट्र के प्रति नफरत की बीमारी से जल्द ही उबर जाएंगे। ''
राकांपा के पदाधिकारी और स्थानीय नेता नासिक में जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) में एकत्र हुए और अभियान के तहत कुछ पत्र पोस्ट किए।
कोश्यारी ने हाल में मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि यदि गुजराती और राजस्थानी महाराष्ट्र से, खासकर मुंबई और ठाणे से चले जाएं, तो ''आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और मुंबई वित्तीय राजधानी नहीं रहेगी।''
बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)