मुंबई, नौ मार्च राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की युवा इकाई ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा सौंपी गयी वीडियो फुटेज की प्रामाणिकता पर बुधवार को सवाल उठाया।
फडणवीस ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ साजिश रच रही है।
पार्टी की महाराष्ट्र की युवा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज चह्वाण ने दावा किया कि मीडिया द्वारा प्रसारित वीडियो क्लिप्स में से एक में तारीख एक जनवरी, 2019 है जब फडणवीस मुख्यमंत्री थे जबकि सत्तारूढ़ एमवीए उस साल नवंबर में बना।
राज्य विधानसभा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोलते हुए फडणवीस ने सदन के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को मंगलवार को एक पेन ड्राइव सौंपी थी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पेन ड्राइव में 125 घंटे की वीडियो रिकार्डिंग है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि पुलिस और एमवीए (शिवसेना, राकांपा तथा कांग्रेस गठबंधन) के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के लिए किस तरह से साजिश रची।
चह्वाण ने एक वीडियो बयान में कहा कि वह यह पता लगाने के लिए विस्तारपूर्वक जांच की मांग करने के लिहाज से राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मुलाकात करेंगे कि फडणवीस द्वारा सौंपे गये वीडियो क्लिप का ‘‘असली निर्देशक और निर्माता’’ कौन है।
राकांपा नेता ने कहा, ‘‘हम वलसे पाटिल साहिब से मिलकर शिकायत देंगे। हम वीडियो के असली निर्देशक और निर्माता का पता लगाने तथा महाराष्ट्र के सामने सच्चाई रखने के लिए जांच की मांग करेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)