देश की खबरें | मुंबई में मादक पदार्थ फैक्ट्री मामले में वांछित व्यक्ति को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके स्थित मादक पदार्थ की फैक्ट्री के मामले में वांछित अपराधी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस साल जनवरी में मादक पदार्थ बनाने वाली इस फैक्ट्री का पता चला था।

मुंबई, पांच जुलाई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके स्थित मादक पदार्थ की फैक्ट्री के मामले में वांछित अपराधी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इस साल जनवरी में मादक पदार्थ बनाने वाली इस फैक्ट्री का पता चला था।

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के एक दल ने आरोपी जमन हिदायतुल्ला खान उर्फ सोनू पठान को पायधोनी इलाके में तड़के पकड़ा था, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि एनसीबी ने कई बार जांच में शामिल होने के लिए पठान को समन भेजा, लेकिन उसने उसका कोई जवाब नहीं दिया। पठान के अपने एक साथी से मिलने आने की जानकारी मिलने के बाद एजेंसी ने इलाके में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया।

इससे पहले, एजेंसी ने मामले में भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी व दिवंगत माफिया डॉन करीम लाला के एक रिश्तेदार चिंकू पठान उर्फ परवेज खान और आरिफ भुजवाला को भी गिरफ्तार किया है।

एनसीबी को जनवरी में अभियान के दौरान 5.375 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी), 6.126 किलोग्राम इफेड्रिन, 990 ग्राम मेथेम्फेटामाइन, दो करोड़ रुपये से अधिक नकद और दो हथियार बरामद हुए थे।

पठान एक अन्य मामले में भी शामिल था, जिसमें एक महिला तस्कर इकरा कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से एमडी बरामद हुई थी। पठान के खिलाफ पायधोनी, डोंगरी, कालाचौकी और शिवाजी पार्क सहित शहर के कई थानों में सात मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने एक अन्य मामले में शनिवार को दक्षिण मुंबई से 57 ग्राम एमडी बरामद की थी और मामले में आसिफ इकबाल शेख तथा प्रणव शाह को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी एक स्थानीय ग्राहक को यह मादक पदार्थ पहुंचाने जा रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\