जरुरी जानकारी | एनबीसीसी, महाप्रीट का महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए करार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की आवास और शहरी विकास परियोजनाओं को संयुक्त रूप से शुरू करने के लिए महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

जरुरी जानकारी | एनबीसीसी, महाप्रीट का महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए करार

नयी दिल्ली, 26 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की आवास और शहरी विकास परियोजनाओं को संयुक्त रूप से शुरू करने के लिए महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एनबीसीसी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (महाप्रीट) के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस सहयोग का उद्देश्य अवधारणा से लेकर उसे शुरू करने तक परामर्श, शुल्क-आधारित, ईपीसी और पुनर्विकास परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को संयुक्त रूप से शुरू करना है।

एनबीसीसी ने कहा कि इस अनूठे पुनर्विकास मॉडल के माध्यम से दिल्ली के परिदृश्य को बदलने में बड़ी सफलता मिलने के बाद वह महाराष्ट्र में पहली बार पुनर्विकास का काम करेगी।

इस साझेदारी के तहत, एनबीसीसी और महाप्रीट महाराष्ट्र में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सहयोग करेंगे, जिसमें ठाणे नगर निगम में क्लस्टर विकास परियोजनाएं, डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा पहल, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में झुग्गी पुनर्वास परियोजनाएं और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत विभिन्न आवासीय परियोजनाएं शामिल हैं।

एनबीसीसी ने कहा, ‘‘25,000 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य वाली इन परियोजनाओं को अगले तीन से पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा।’’

एनबीसीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पी महादेवस्वामी और महाप्रीट के प्रबंध निदेशक बिपिन श्रीमाली, आईएएस (आर) की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Zimbabwe vs New Zealand, 6th T20I Match Winner Prediction: छठे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी जिम्बाब्वे, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs England, Manchester Test Match 2025 Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म टीम इंडिया ने बनाए 264 रन, साई सुदर्शन ने जड़ा शानदार अर्धशतक; यहां देखें स्कोरकार्ड

Pune: गुड लक कैफे फिर विवादों में, अंडे की भुर्जी में मिला कॉकरोच

Zimbabwe vs New Zealand, 6th T20 Match 2025 Key Players To Watch Out: हरारे में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रचना चाहेगी जिम्बाब्वे, तीसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\