जरुरी जानकारी | एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में 1,153 करोड़ रुपये में 560 घरों की ई-नीलामी की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में ई-नीलामी के जरिए 1,153 करोड़ रुपये में 560 मकान बेचे हैं।
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में ई-नीलामी के जरिए 1,153 करोड़ रुपये में 560 मकान बेचे हैं।
एनबीसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एस्पायर लीजर पार्क में 560 आवासीय इकाइयों को ई-नीलामी के माध्यम से बेचा है। यह बिक्री लगभग 1,153.13 करोड़ रुपये की है।
एनबीसीसी को बिक्री मूल्य का एक प्रतिशत विपणन शुल्क मिलेगा।
बृहस्पतिवार को, कंपनी ने कहा कि उसने ग्रेटर नोएडा में ई-नीलामी के माध्यम से 1,185 इकाइयां 1,504.69 करोड़ रुपये में बेची हैं।
एनबीसीसी ने ‘‘ग्रेटर नोएडा के एस्पायर ड्रीम वैली में, 1,185 आवासीय इकाइयों की सफलतापूर्वक ई-नीलामी की है, जिससे कुल 1504.69 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।’’
कंपनी ने कहा कि यह राशि, बैंक ऋण भुगतान सहित चल रही परियोजनाओं के लिए कोष की आवश्यकता को कम करेगा।
यह बिक्री रुकी हुई आम्रपाली परियोजनाओं को पूरा करने में सहायक होगी और कई घर खरीदारों के अपने घर के सपने को पूरा करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)