झारखंड के हजारीबाग में कई मामलों में वांछित नक्सली गिरफ्तार
झारखंड के हजारीबाग जिले में कई मामलों में वांछित एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हजारीबाग (झारखंड), 28 सितंबर झारखंड के हजारीबाग जिले में कई मामलों में वांछित एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि ‘तृतीया प्रस्तुति कमेटी’ के सदस्य नितेश कुमार मेहता को बड़कागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चतरा और हजारीबाग जिलों में उसका ‘‘आतंक’’ था और वह पिछले तीन साल से फरार था.
अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मेहता को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह करम पूजा मनाने आया था. उन्होंने बताया कि मेहता जबरन वसूली सहित छह से अधिक मामलों में वांछित था. उन्होंने बताया कि एक अदालत ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)