देश की खबरें | नक्सली हमला: छत्तीसगढ़ में बम विस्फोट में दो जवान घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये ‘प्रेशर बम’ की चपेट में आने से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बीजापुर, 18 जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये ‘प्रेशर बम’ की चपेट में आने से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस प्रेशर बम में विस्फोटक पदार्थ ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) इस्तेमाल किया जाता है।

इससे पहले बुधवार देर रात बीजापुर जिले में ही बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से दो जवान शहीद हो गए तथा चार अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुतवेंडी गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब मुतवेंडी गांव के करीब था तब जवानों का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया और दो जवान घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक जवान की हालत गंभीर है।

इससे पहले बुधवार देर रात बीजापुर जिले के ही तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो आरक्षक-भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शहीद हो गए, जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\