विदेश की खबरें | दुबई से चार्टर्ड विमान से 21 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेंगे नवाज शरीफ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को दुबई से चार्टर्ड विमान से पाकिस्तान पहुंचेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लंदन/इस्लामाबाद, 11 अक्टूबर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को दुबई से चार्टर्ड विमान से पाकिस्तान पहुंचेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

इसके साथ ही नवाज का चार साल से जारी ‘‘स्वनिर्वासन’’ समाप्त होगा।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, नवाज को लेकर आने वाली उड़ान का नाम ‘‘उम्मीद-ए-पाकिस्तान’’ होगा, जिसमें लगभग 150 यात्री सवार हो सकते हैं। खबर में कहा गया है, ‘‘बुकिंग और सभी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं।’’

समझा जाता है कि पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री 73 वर्षीय शरीफ अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव में अपनी पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (पीएमएल-एन) का नेतृत्व करेंगे।

पीएमएल-एन सदस्यों और पत्रकारों के साथ शरीफ, 21 अक्टूबर को दुबई से पाकिस्तान रवाना होने वाले हैं। विशेष उड़ान दुबई से रवाना होकर इस्लामाबाद उतरेगी जहां शरीफ मीनार-ए-पाकिस्तान में एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उड़ान लाहौर जाएगी।

शरीफ बुधवार को उमरा के लिए सऊदी अरब पहुंचेंगे। वह एक हफ्ते सऊदी अरब में रहेंगे और इस दौरान अहम बैठकें करेंगे। वह 18 अक्टूबर को दुबई पहुंचेंगे।

शरीफ के साथ उनके करीबी सहयोगी मियां नासिर जंजुआ, वकार अहमद, उनके दोस्त करीम यूसुफ और कुछ अन्य लोग उनके साथ सऊदी अरब जाएंगे।

‘जियो न्यूज’ की खबर में कहा गया है कि एमआईडीजेएसी कंपनी के मालिक नासिर जंजुआ ने शरीफ के साथ लंदन में लगभग तीन साल निर्वासन में बिताए और कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान लौटे।

इस साल की शुरुआत में, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के पूर्व प्रमुख बशीर मेमन ने खुलासा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान ने उन्हें बार-बार, यातना और आतंकवाद रोधी कानूनों सहित हर तरह के तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया, ताकि न्यायाधीश अरशद मलिक वीडियो स्कैंडल में पीएमएल-एन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज के खिलाफ झूठा इकबालिया बयान देने के लिए कारोबारी मियां नासिर जांजुआ को मजबूर किया जा सके।

मेमन ने दावा किया था कि पीएम हाउस में यह योजना बनाई गई थी कि शरीफ के 30 साल पुराने भरोसेमंद दोस्त जंजुआ को मुख्य अपराधी बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह एक कारोबारी है और मरियम तथा पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेतृत्व के खिलाफ सरकारी गवाह बनने के लिए एक आसान लक्ष्य होगा। इसके बाद जंजुआ पाकिस्तान छोड़कर लंदन चले गए और इमरान खान के सत्ता में रहते तक वापस नहीं लौटे।

मंगलवार को पीएमएल-एन के सीनेटर इसहाक डार और इरफान सिद्दीकी ने कहा कि शरीफ बुधवार को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे।

शरीफ की सऊदी अरब में मौजूदगी से जुड़ी अफवाहों का खंडन करते हुए इरफान सिद्दीकी ने पुष्टि की कि पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ अभी भी लंदन में हैं और सऊदी अरब की यात्रा निजी होगी क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री उमरा करेंगे।

इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान लौटने पर शरीफ को गिरफ्तार किए जाने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत से ट्रांजिट जमानत और ऐहतियाती जमानत ली जायेगी। उन्होंने कहा ‘‘नवाज मानक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन का चुनाव प्रचार अर्थव्यवस्था के इर्द-गिर्द होगा। डार ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की बहाली सबसे अच्छा बदला है।’’

प्राप्य वेतन की घोषणा नहीं करने के कारण उच्चतम न्यायालय द्वारा सार्वजनिक पद संभालने के लिए आजीवन अयोग्य घोषित किए जाने के बाद शरीफ ने 2017 में देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें अपने इलाज के वास्ते विदेश जाने के लिए चार सप्ताह की अनुमति दिए जाने के बाद वह 2019 में लंदन गए और तब वे वहीं रह रहे हैं।

वह अल-अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे। इससे पहले उन्हें 2019 में ‘‘चिकित्सा आधार’’ पर लंदन जाने की अनुमति दी गई थी।

2020 में, एक जवाबदेही अदालत ने उन्हें तोशाखाना वाहन मामले में घोषित अपराधी करार दिया गया था। उन पर वाहनों की कीमत का केवल 15 प्रतिशत भुगतान करके राजकीय संपदा से लक्जरी कारें प्राप्त करने का भी आरोप है। उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\