नवाज शरीफ ने सऊदी अरब में उमरा किया, वहां के शीर्ष नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सऊदी अरब में उमरा किया है और वह अपने चार साल के ‘स्व निर्वासन’ को समाप्त करते हुए 21 अक्टूबर को स्वदेश वापसी से पहले शीर्ष सऊदी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सऊदी अरब में उमरा किया है और वह अपने चार साल के ‘स्व निर्वासन’ को समाप्त करते हुए 21 अक्टूबर को स्वदेश वापसी से पहले शीर्ष सऊदी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष बुधवार को लंदन से रवाना हुए और रियाद तथा दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुचेंगे। जियो न्यूज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौट सकते हैं. वह 2019 से लंदन में रह रहे थे. उनके अगले साल जनवरी में संभावित आम चुनावों में अपनी पार्टी पीएमएल-एन का नेतृत्व करने की संभावना है. पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ (73) ने बृहस्पतिवार को मक्का में उमरा किया. उनके साथ बेटे हुसैन शरीफ और अन्य करीबी लोग थे. शरीफ की सऊदी अरब यात्रा में उनके करीबी सहयोगी मियां नासिर जांजुआ, वकार अहमद, करीम यूसफ और अन्य लोग शामिल हैं.
‘द नेशन’ अखबार की खबर के अनुसार शरीफ सऊदी अरब में अपने प्रवास के दौरान वहां के शाही परिवार के सदस्यों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा कि तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे शरीफ इसके बाद 16 या 17 अक्टूबर को जेद्दा से दुबई रवाना होंगे और वहां संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि वह कतर की संक्षिप्त यात्रा भी कर सकते हैं और संभावित यात्रा के बाद वह फिर दुबई पहुंचेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पूर्व प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को विशेष विमान से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे. शरीफ को पाकिस्तान लाने वाले विमान का नाम ‘उम्मीद-ए-पाकिस्तान’ होगा और वह दुबई से पहले इस्लामाबाद पहुंचेगा और वहां से लाहौर के लिए उड़ान भरेगा जहां शरीफ ‘मीनार-ए-पाकिस्तान’ में एक सभा को संबोधित करेंगे.
शरीफ भगोड़े घोषित हैं और पाकिस्तान पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। इस लिहाज से उनके भविष्य को लेकर प्रश्नचिह्न हैं.
हालांकि, पीएमएल-एन ने उनके लिए संरक्षण जमानत पाने की योजना बनाई है ताकि वह जेल जाने से पहले रैली को संबोधित कर सकें.
पूर्व वित्त मंत्री और पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता इशाक डार ने कहा कि शरीफ के पाकिस्तान लौटने पर गिरफ्तार किये जाने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि अदालत से ट्रांजिट और संरक्षण जमानत प्राप्त की जाएगी। डार के मुताबिक, ‘‘नवाज शरीफ मानक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेंगे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)