देश की खबरें | नौसेना प्रमुख अलंकरण समारोह में नौसैन्य कर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी 27 जून को यहां आयोजित होने वाले एक अलंकरण समारोह में नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धि और उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले नौसेना कर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे।
नयी दिल्ली, 26 जून नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी 27 जून को यहां आयोजित होने वाले एक अलंकरण समारोह में नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धि और उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले नौसेना कर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे।
समारोह का आयोजन नवनिर्मित नौसेना भवन में पहली बार किया जाएगा।
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि समारोह के दौरान राष्ट्रपति की ओर से नौसेना प्रमुख वीरता और विशिष्ट पुरस्कार प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि पुरस्कारों में एक युद्ध सेना पदक (वाईएसएम), नौसेना पदक (वीरता), 13 नौसेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण) और 17 विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना प्रमुख जीवन बचाने के लिए जीवन रक्षा पदक, उड़ान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन रवि धीर स्मृति पदक और उत्कृष्ट शोध के लिए लेफ्टिनेंट वी. के. जैन स्मृति पदक भी प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)