जरुरी जानकारी | नवी मुंबई हवाई अड्डे ने वाणिज्यिक उड़ान परीक्षण किया, अगले वित्त वर्ष में होगा चालू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन अगले वित्त वर्ष से शुरू होने वाला है और 17 अप्रैल को इसका उद्घाटन होने की उम्मीद है। अदाणी समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, 29 दिसंबर नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन अगले वित्त वर्ष से शुरू होने वाला है और 17 अप्रैल को इसका उद्घाटन होने की उम्मीद है। अदाणी समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले दिन में इंडिगो ए320 यात्री विमान को निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर सफलतापूर्वक उतरा गया। इससे हवाई अड्डे के वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए एयरोड्रम लाइसेंस हासिल करने का रास्ता साफ हो गया।

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने पहले नागरिक यात्री विमान के सफल परीक्षण के बाद मीडिया से कहा, ''हमारी महत्वाकांक्षा 17 अप्रैल तक हवाई अड्डे का वाणिज्यिक उद्घाटन करने की है।''

बंसल ने कहा कि घरेलू परिचालन मई के दूसरे पखवाड़े से शुरू होगा, क्योंकि उद्घाटन उड़ान के बाद कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा, जिसमें लगभग चार सप्ताह का समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि जुलाई के अंत तक, ''हमें अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।''

एक बयान के मुताबिक नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमएआई) ने अपने पहले वाणिज्यिक उड़ान सत्यापन परीक्षण के साथ परिचालन की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। रविवार को दोपहर डेढ़ बजे रनवे 26/08 पर सफल लैंडिंग हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\