विदेश की खबरें | नवलनी की पत्नी ने पुतिन के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इस बीच, नवलनी की मां ल्यूदमिला नवलन्या को आर्कटिक पीनल कॉलोनी में स्थित मुर्दाघर नहीं जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि वहां उनके बेटे का शव रखा हुआ है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस बीच, नवलनी की मां ल्यूदमिला नवलन्या को आर्कटिक पीनल कॉलोनी में स्थित मुर्दाघर नहीं जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि वहां उनके बेटे का शव रखा हुआ है।

यूलिया नवलन्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पुतिन पर जेल में बंद उनके पति की हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि अधिकारियों द्वारा नवलनी के शव को सौंपने से इनकार करना इसी सच को छुपाने के लिए उठाया गया कदम है।

नवलनी की प्रवक्ता किरा यार्मिश ने कहा कि देश में अपराधों की जांच करने वाली शीर्ष एजेंसी ‘इन्वेस्टिगेटिव कमेटी’ ने ल्यूदमिला नवलन्या को बताया है कि उनके बेटे की मौत का कारण पता नहीं चला है और अधिकारी जांच कर रहे हैं।

यार्मिश ने कहा कि नवलनी की 69 वर्षीय मां और उनके वकीलों को सोमवार सुबह सालेकहार्ड के मुर्दाघर में जाने की अनुमति नहीं दी गई।

यार्मिश ने कहा कि जब उन्होंने पूछा कि क्या शव वहां है तो कर्मचारियों ने कोई जवाब नहीं दिया।

नवलनी (47) की 16 फरवरी को जेल में मौत हो गई थी। नवलनी को भ्रष्टाचार और रूस सरकार खिलाफ व्यापक विरोध- प्रदर्शनों के लिए जाना जाता था।

यूलिया नवलन्या ने पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वे कायर हैं और शव को छिपा रहे हैं, उनका शव उनकी मां को देने से इनकार कर रहे हैं, सरासर झूठ बोल रहे हैं और जहर दिए जाने के सबूत मिटने का इंतजार कर रहे हैं।’’

उन्होंने रूसियों से उनके साथ खड़े होने का आग्रह किया।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\