विदेश की खबरें | नवलनी का मामला रूस के साथ संबंधों में एक ‘निम्न बिन्दु’ : यूरोपीय संघ के राजनयिक ने कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूस में नवलनी को लगभग तीन साल की सजा सुनाए जाने के कुछ दिन बाद ईयू के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेफ बोरेल ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव से मुलाकात की।

रूस में नवलनी को लगभग तीन साल की सजा सुनाए जाने के कुछ दिन बाद ईयू के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेफ बोरेल ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लैवरोव से मुलाकात की।

नवलनी को जेल में भेजे जाने का आदेश दिए जाने से अंतरराष्ट्रीय समुदाय में रूस की निन्दा की जा रही है।

बोरेल ने मॉस्को में लैवरोव के साथ बैठक से पहले कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, हमारे संबंध तनाव से गुजर रहे हैं और नवलनी का मामला हमारे संबंधों में एक निम्न बिन्दु है।’’

भ्रष्टाचार रोधी जांच जांचकर्ता एवं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक नवलनी को जर्मनी से रूस लौटने के बाद पिछले महीने गिरफ्तार कर लिया गया था।

नवलनी ने ‘नर्व एजेंट’ विष हमले के बाद उपचार के लिए पांच महीने जर्मनी में गुजारे थे। उनका आरोप है कि उनपर विष हमला करने में क्रेमलिन का हाथ है, जिसे रूसी अधिकारी खारिज करते रहे हैं।

बोरेल ने बैठक के बाद कहा कि उन्होंने नवलनी को जेल में डाले जाने तथा उनकी तरफ से प्रदर्शन करनेवाले हजारों लोगों को गिरफ्तार किए जाने पर लैवरोव को अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

यूरोपीय संघ के अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्होंने लैवरोव को नवलनी की रिहाई तथा उनपर अगस्त में हुए विष हमले की जांच के लिए यूरोपीय संघ के समर्थन से भी अवगत कराया।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\