मानखुर्द की घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग का महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र

आयोग ने इस सिलसिले में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।

जमात

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के मानखुर्द में फेरीवाली महिलाओं को कोरोना वायरस रोकथाम नियंत्रण क्षेत्र में सामान बेचने से रोके जाने के बाद पुलिस और उनके बीच हुई हाथापाई के मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिये कहा है।

आयोग ने इस सिलसिले में महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।

एक समाचार के अनुसार मानखुर्द इलाके में पुलिस और फेरीवालों के बीच हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक बयान में कहा, ''आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है और वह घटना के दौरान मुंबई पुलिस के व्यवहार को लेकर हैरान है।''

आयोग ने कहा कि उसने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को पत्र लिखा है कि इस मामले में कानून के हिसाब से तत्काल निष्पक्ष जांच की जानी चाहिये।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पुलिस के बर्ताव को ''पूरी तरह असभ्य'' बताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ''मैंने मुंबई पुलिस के पूरी तरह अस्भ्य व्यवहार का स्वत: संज्ञान लिया है। हमें सभ्य तरीके से दिशा-निर्देशों का पालन कराना चाहिये। यह दिहाड़ी मजदूरों और छोटे विक्रेताओं के लिये काफी चुनौतीपूर्ण समय है। लिहाजा आपको संवेदशनीलता दिखानी चाहिये।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\