नयी दिल्ली, 30 मई पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों को इंडिया गेट पर धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शनों का स्थल नहीं है और उनके प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया जाएगा।
देश के शीर्ष पहलवानों ने दिन में कहा था कि वे अपने पदक गंगा में बहा देंगे और इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। दिल्ली पुलिस ने रविवार को पहलवानों को जंतर-मंतर प्रदर्शन स्थल से हटा दिया था।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘‘इंडिया गेट विरोध स्थल नहीं है और हम उन्हें (पहलवानों को) वहां प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देंगे।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने इस तरह के किसी भी अनुरोध के साथ अब तक हमसे संपर्क नहीं किया है। अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो उन्हें संबंधित डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) को एal-memorial-is-not-a-protest-venue-wrestlers-will-not-be-allowed-to-protest-at-india-gater-1822392.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">