देहरादून, नौ जनवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में पहली बार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल ऐतिहासिक साबित होंगे और पहाड़ी राज्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायेंगे ।
उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेल शुरू हो रहे हैं ।
धामी ने खटीमा में एक नवनिर्मित खेल स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘इस बार के राष्ट्रीय खेल न केवल ऐतिहासिक होंगे बल्कि खेलों के क्षेत्र में उत्तराखंड की साख को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने में भी सफल रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य के युवाओं में नयी उर्जा और उत्साह का संचार करेगा।
धामी ने 2017 में खटीमा के विधायक के तौर पर जनता से यहां स्टेडियम बनाने का वादा किया था लेकिन कई अड़चनों के कारण स्टेडियम पर काम विधायक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान पूरा नहीं हो पाया ।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में मुझे इसका उद्धाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ जो उनके लिए सौभाग्य की बात है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं को खेल का मंच प्रदान करेगा जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे ।
उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन इस नए स्टेडियम में होगा। इस स्टेडियम में बास्केट बॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे खेलों के मैदान समेत आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां खिलाड़ियों के लिए एक छात्रावास और इनडोर कार्यक्रमों के लिए एक बहुउद्देशीय हॉल भी है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लगातार प्रयास कर रही है ।
उन्होंने कहा कि नयी खेल नीति के तहत उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, आवासीय खेल कॉलेज में रहने वाले खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण और शिक्षा एवं खेल छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं प्रदान कर रही है ।
धामी ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी जो खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)