देश की खबरें | राष्ट्रीय खेल अगले साल 28 जनवरी से उत्तराखंड में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. 38वें राष्ट्रीय खेल अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित किये जायेंगे । भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाली आमसभा में इसके कार्यक्रम को मंजूरी मिलना बाकी है ।
नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर 38वें राष्ट्रीय खेल अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित किये जायेंगे । भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाली आमसभा में इसके कार्यक्रम को मंजूरी मिलना बाकी है ।
आईओए की आमसभा की बैठक 25 अक्टूबर को यहां होगी ।
आईओए अध्यक्ष पी टी उषा ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ राष्ट्रीय खेलों का उत्तराखंड में आयोजन करने को लेकर हम काफी रोमांचित है । ये खेल देश भर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये मंच प्रदान करते हैं ताकि भविष्य में वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाब हो सकें ।’’
इसमें 38 खेलों में 10000 से अधिक खिलाड़ी, अधिकारी और कोचों के भाग लेने की उम्मीद है ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ,‘‘ हम विश्व स्तरीय खेल अनुभव देने का वादा करते हैं । राष्ट्रीय खेलों के जरिये उत्तराखंड के आतिथ्य और समृद्ध संस्कृति की भी बानगी देखने को मिलेगी ।’’
पिछले राष्ट्रीय खेल 2023 में गोवा में हुए थे जिसमें महाराष्ट्र 80 स्वर्ण समेत 228 पदक जीतकर शीर्ष रहा था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)