VIDEO: अंतरिक्ष से लौटते ही NASA के अंतरिक्ष यात्री अस्पताल में भर्ती, गुरुत्वाकर्षण से अनुकूलन में हुई दिक्कत

अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के बाद स्पेसएक्स कैप्सूल के जरिए फ्लोरिडा में सुरक्षित लैंडिंग करने वाले नासा के एक अंतरिक्ष यात्री को स्वास्थ्य समस्या के चलते पेंसाकोला के अस्पताल में भर्ती किया गया.

Nasa Astronauts Return to Earth: नासा के अंतरिक्ष यात्री, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कई महीनों से तैनात थे, फ्लोरिडा के तट के पास मैक्सिको की खाड़ी में सफल लैंडिंग के तुरंत बाद एक स्वास्थ्य समस्या का सामना करने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए. स्पेसएक्स के कैप्सूल के माध्यम से अंतरिक्ष से लौटे इस दल के अन्य सदस्य सुरक्षित ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं.

कैप्सूल की लैंडिंग और स्वास्थ्य समस्या 

अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद पैराशूट की मदद से कैप्सूल को फ्लोरिडा के पास समुद्र में सुरक्षित उतारा गया. लेकिन नासा ने बताया कि उसके एक अंतरिक्ष यात्री को लैंडिंग के बाद “चिकित्सा संबंधी समस्या” हो गई. एहतियात के तौर पर उसे फ्लोरिडा के पेंसाकोला स्थित एक अस्पताल में निगरानी में रखा गया है.

मिशन में देरी और कठिनाईयां 

अंतरिक्ष में इन यात्रियों के प्रवास को बोइंग के कैप्सूल की तकनीकी खराबी और तूफान मिल्टन के कारण पहले से अधिक बढ़ा दिया गया था. अंतरिक्ष में लंबे समय तक शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहने के कारण, धरती पर लौटने के बाद शरीर को गुरुत्वाकर्षण के अनुरूप समायोजित होने में समय लगता है, जो कई दिनों से लेकर हफ्तों तक चल सकता है.

स्थिति स्थिर, बाकी दल के सदस्य सुरक्षित 

नासा ने बयान में बताया कि अस्पताल में भर्ती किए गए अंतरिक्ष यात्री की हालत फिलहाल स्थिर है और यह कदम पूरी तरह से एहतियात के तौर पर उठाया गया है. अन्य सभी अंतरिक्ष यात्री सफलतापूर्वक ह्यूस्टन लौट चुके हैं और उनकी स्थिति सामान्य है.

अंतरिक्ष यात्रियों के ऐसे मिशन जोखिमपूर्ण होते हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी होता है. नासा और स्पेसएक्स ने इस लैंडिंग को सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की थीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\