Gujarat Flood 2024: गुजरात के भरूच में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर, निचले इलाकों में बाढ़
गुजरात के भरूच शहर के कई निचले इलाकों में मंगलवार को उस समय बाढ़ आ गई जब नर्मदा नदी का जलस्तर गोल्डन ब्रिज पर खतरे के निशान 24 फुट के स्तर को पार कर गया.
भरूच, 27 अगस्त : गुजरात के भरूच शहर के कई निचले इलाकों में मंगलवार को उस समय बाढ़ आ गई जब नर्मदा नदी का जलस्तर गोल्डन ब्रिज पर खतरे के निशान 24 फुट के स्तर को पार कर गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नर्मदा नदी में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से पानी का लगातार प्रवाह जारी है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से निकलने वाली यह नदी गोल्डन ब्रिज पर 27 फुट के स्तर पर बह रही है.
भरूच के जिलाधिकारी तुषार सुमेरा ने बताया कि भरूच शहर के निचले इलाकों में रहने वाले 280 लोगों को सोमवार को एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को किसी जगह से लोगों को नहीं हटाया गया क्योंकि स्थिति नियंत्रण में थी. सुमेरा ने कहा, ‘‘ नर्मदा नदी अभी 27 फुट पर बह रही है, जो खतरे के निशान 24 फुट से ऊपर है. जलस्तर अभी स्थिर है. हमने कल 280 लोगों को निकाला था और आज किसी को भी स्थानांतरित करने की जरूरत नहीं पड़ी. हमारी टीमें नदी किनारे बसे 27 गांवों में तैनात हैं. जरूरत पड़ने पर हम लोगों को स्थानांतरित के बारे में फैसला करेंगे.’’ यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में ट्रक खाई में गिरने से तीन सैन्यकर्मी मारे गए, कई अन्य घायल
नर्मदा नदी के ऊपरी हिस्से में मध्यप्रदेश में स्थित ओंकारेश्वर बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद अधिकारियों ने सोमवार को पड़ोसी नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के 30 में से 23 गेट खोल दिए थे. इसके परिणामस्वरूप भरूच में नदी का जलस्तर बढ़ गया है.