ताजा खबरें | नारायण राणे ने रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया और समर्थकों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 से अधिक सीट जीतने के आह्वान में योगदान देने का आग्रह किया।

रत्नागिरि, 19 अप्रैल केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया और समर्थकों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 से अधिक सीट जीतने के आह्वान में योगदान देने का आग्रह किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री राणे लोकसभा चुनाव में उतर रहे हैं। उनके साथ शिवसेना के मंत्री दीपक केसरकर और उदय सामंत के साथ ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी थे।

सावंत ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि पिछले 10 वर्षों में जो भी विकास कार्य देखा गया है वह सिर्फ एक "ट्रेलर" था, जबकि पूरी फिल्म अभी आनी बाकी है। उन्होंने कहा, "हमें यूसीसी (समान नागरिक संहिता) और एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करना होगा।"

इस अवसर पर राणे ने कहा कि मोदी की जीत की ‘हैट्रिक’ (लगातार तीसरी जीत) से देश में गरीबी का उन्मूलन और इसका आत्मनिर्भर बनना सुनिश्चित करना होगा।

राणे ने कहा, ‘‘मोदीजी ने आह्वान किया है कि भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए भाजपा और उसके सहयोगियों को 400 से अधिक लोकसभा सीट जीतनी होंगी।"

रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग सीट सत्तारूढ़ सहयोगी भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच विवाद का विषय बनी हुई थी क्योंकि दोनों पार्टियां यहां से चुनाव लड़ना चाहती थीं।

हालांकि, बृहस्पतिवार को यह सीट भारतीय जनता पार्टी को आवंटित कर दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\