नागपुर, तीन जनवरी महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों द्वारा की गई गोलीबारी में एक कुख्यात अपराधी की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना बृहस्पतिवार शाम नागपुर जिले के खापरखेड़ा पुलिस थाने की सीमा में बाबुलखेड़ा गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि पवन हिरणवार के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि उसके चचेरे भाई बंटी हिरणवार के चेहरे पर गोली लगी।
पुलिस के अनुसार, शेखू गिरोह के शार्पशूटरों ने कथित तौर पर एक अन्य गिरोह के लोगों को रोका जो कार में सवार थे। मोटरसाइकिल पर सवार छह शार्पशूटरों ने घात लगाकर हमला किया और कार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
शेखू गिरोह 10 साल पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता हेमंत दियावर की हत्या में शामिल था।
पवन हिरणवार को पहले महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधियां रोकथाम (एमपीडीए) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और हाल ही में दो साल के लिए निर्वासित किये जाने से पहले उसे रिहा किया गया था। उसके चचेरे भाई बंटी को भी देश से निकाल दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे और उन पर 2018 में हत्या के प्रयास के लिए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)