देश की खबरें | नगालैंड: चेन्नई से लौटे सात व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चेन्नई से नगालैंड पहुंचने के कुछ दिन बाद, शुक्रवार को सात व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई।
कोहिमा, 29 मई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चेन्नई से नगालैंड पहुंचने के कुछ दिन बाद, शुक्रवार को सात व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री एस पांगंयु फोम ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | कोरोना के प्रकोप के बीच रेलवे की अपील- किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, बुजुर्ग व बच्चे ट्रेन में ना करें सफर.
उन्होंने कहा कि नए सामने आए मामलों में से दो दीमापुर, चार कोहिमा और एक तुएनसांग जिले का है।
उक्त सभी संक्रमित व्यक्ति 22 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चेन्नई से वापस आए थे।
ट्रेन से राज्य के 1,328 निवासी वापस आए थे जो लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु में फंसे रह गए थे।
नगालैंड में संक्रमण के कुल 25 मामलों में से 13 मरीजों का दीमापुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कोहिमा के छेडेमा अस्पताल में सात और तुएनसांग के अस्पताल में कोविड-19 के पांच मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक राज्य में कोविड-19 से किसी की मौत की खबर नहीं आई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)