देश की खबरें | नड्डा बुधवार से मुंबई का दो दिवसीय दौरा करेंगे, सांगठनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बुधवार से मुंबई का दो दिवसीय दौरा करेंगे, जहां वह कई सार्वजनिक एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

नयी दिल्ली, 20 फरवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बुधवार से मुंबई का दो दिवसीय दौरा करेंगे, जहां वह कई सार्वजनिक एवं सांगठनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि इस प्रवास के दौरान वे कार्यकर्ता सम्मेलन और क्लस्टर बैठक के साथ-साथ लाभार्थी सम्मेलन और कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन व उद्घाटन भी करेंगे।

नड्डा बुधवार दोपहर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

इसके पश्चात वह दादर स्थित वसंत स्मृति पहुंचेंगे जहां वह मुंबई चुनाव संचालन समिति के साथ टिफिन बैठक करेंगे। इसी जगह पर वह क्लस्टर स्तरीय चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे।

देर शाम वह बीएमसी मैदान में आयोजित पार्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और फिर एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक करेंगे।

महाराष्ट्र प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन वह गिरगांव चौपाटी में छत्रपति शिवाजी महाराज शिल्प का पूजन व उद्घाटन करेंगे।

बयान के मुताबिक इसके बाद वह नवी मुंबई के पेठपाड़ा मेट्रो स्टेशन के पास ‘मुंबई अश्वमेध गायत्री महा यज्ञ’ में भाग लेंगे।

दोपहर में वह एक ‘लाभार्थी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे।

ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\