
इम्फाल, 13 मार्च मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सुरक्षा बलों ने म्यांमा के एक नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 4.4 किलोग्राम याबा गोलियां जब्त कीं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुरक्षा बलों ने म्यांमा के तामू निवासी 32 वर्षीय हेरी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह हाओलेनफाई से न्यू शिजांग गांव की ओर बाइक से जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से याबा गोलियों के चार पैकेट (लगभग 4.4 किलोग्राम वजन) जब्त किए गए।
मेथाम्फेटामाइन और कैफीन के मिश्रण वाली याबा को ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है। इस पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान में केसीपी (पीडब्लूजी) के एक सदस्य को बुधवार को थौबल जिले के हीरोक से सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक एलएमजी, दो मैगजीन, एक एसएलआर मैगजीन और दो हथगोले जब्त किए गए।
पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले के लामसांग बाजार से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (सिटी मेइती) के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)